सरकार विकास में कोई कमी नहीं रखेगी-राजस्व मंत्री 
बाड़मेर
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत उंडखा, सनावड़ा एवं जाखड़ों की ढाणी का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनप्रतिनिधि आपके साथ है। विकास के लिए कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब व कमजोर वर्ग को ध्यान में रखते हुए निशुल्क दवाइयों का वितरण, जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया है। समारोह में सांसद हरीश चौधरी ने सरकारी योजनाओं का मिलजुल कर लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में पानी की समस्या से निजात पाने के लिए राज्य सरकार ने एक तिहाई बजट स्वीकृत कर जिले को राहत दी है। समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र की महत्ता बताई। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क योजना व मनरेगा योजना से लोगों के जीवन स्तर में आए सुधार को केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए इसे अधिक सक्रिय बनाने पर जोर दिया। विधायक जैन ने उंडखा में सैकंडरी स्कूल खुलवाने का विश्वास दिलाया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलआर गुगरवाल ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान धाई देवी, विकास अधिकारी आईदान सिंह सोलंकी, मूलाराम मेघवाल, गोपालसिंह राजपुरोहित, उंडखा सरपंच रामकंवर, पूर्व सरपंच प्रेमसिंह, महाबार के पूर्व सरपंच किशन सिंह, नींब सिंह, गणपतसिंह, मोतीराम, बलवंत सिंह मौजूद थे। नाथू सिंह ने अतिथियों का स्वागत तथा मंच संचालन तेजसिंह राव ने किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top