तंदुरुस्त हैं डैडी : सोनाक्षी 
Image Loadingअभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा को आईसीयू में बताए जाने की खबरों से खासी नाराज हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शत्रुघ्न बिल्कुल ठीक हैं।सोनाक्षी ने ट्विटर पर लिखा कि किसी के स्वास्थ्य के बारे में बात का बतंगड़ बनाना ठीक नहीं है। मेरे डैडी स्वस्थ हैं और घर में मेरा इंतजार कर रहे हैं। वह आईसीयू में नहीं हैं, जैसा कि एक टेलीविजन कार्यक्रम में कुछ लोगों ने दावा किया। उनके बारे में चिंता करने के लिए धन्यवाद, लेकिन अब खामोश..।अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न को सांस सम्बंधी एलर्जी रिएक्शन के बाद सोमवार दोपहर कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पत्नी पूनम और बेटे लव और कुश उनके साथ अस्पताल में थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top