जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 
बाड़मेर 
बहतासा बढती जनसंख्या से चिंतित केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में इस बार जनसंख्या दिवस से एक पखवाड़े तक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिलास्तरीय समारोह के साथ ही प्रत्येक ब्लॉक पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और मेगा परिवार कल्याण शिविर भी प्रत्येक दिन लगेंगे। वहीं 10 जुलाई तक चलने वाले मोबिलाईजेशन सप्ताह के तहत स्वास्थ्य कार्यक्रर्ता घरघर जाकर परिवार सीमित रखने व नसबंदी करवाने के लिए दम्पतियों को प्रेरित करेंगे। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन के मुताबिक उक्त कार्य में प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जनमंगल जोड़ों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आयुश व अन्य की भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। जिलास्तरीय मोनिटरिंग के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी मोनिटरिंग की जाएगी। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि इस बार पखवाड़े की मुख्य थीम ॔खुशहाली का आधार, छोटा परिवार’ रखी गई है। इसी थीम के तहत जिला व ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। जहां आमजन के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मेलों में आईईसी प्रदशर्नी भी लगाई जाएगी। छोटे परिवार की अवधारणा पर गांवगांव व ढाणी- ढाणी तक संदेश देने के लिए जिला व प्रत्येक ब्लॉक पर मोबाइल वैन का संचालन किया जाएगा, जो ग्रामीणों को परिवार कल्याण के प्रति जागरूक करेगी। 
लक्ष्यों पर रहेगी नजर 
राज्य सरकार ने नसबंदी के लक्ष्य भी निर्धारित किए हैं, जिसके अनुसार जिला व उप जिलास्तर के अस्पतालों में प्रतिदिन 30 महिला व पांच पुरूश नसबंदी करवानी होगी। इसी तरह 45 आईयूडी व पांच पीपीआईयूसीडी का निवेशन करना होगा। वहीं प्रत्येक ब्लॉक पर प्रतिदिन 21 महिला व पांच पुरूष और 70 आईयूडी का निवेशन करना होगा। राज्य सरकार ने नसबंदी स्थल पर छाया के लिए टेंट, पीने का पानी, कूलर, साफसुथरे गद्दे, चादर व छोटे बच्चों के लिए चाय, बिस्कुट व अल्पाहार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सर्जन टीम को हिदायत दी गई है कि वे निर्धारित स्थल पर समय पर पहुंचे। 
यूं लगेंगे मेगा शिविर 
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान 21 मेगा परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इस फेहरिस्त में 11 व 12 जुलाई को दो दिवसीय शिविर जिला अस्पताल बाडमेर, 11 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना, 12 का सीएचसी चौहटन व कल्याणपुर, 12 को सीएचसी रामसर व सिणधरी, 14 को सीएचसी पचपदरा, 15 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डली, 16 को सीएचसी गुडामालानी, 18 को जिला अस्पताल बाडमेर, 20 को सीएचसी धोरीमन्ना व उप जिला अस्पताल बालोतरा, 21 को बालोतरा, सीएचसी कवास व समदड़ी, 22 सीएचसी बिशाला, 23 को सीएचसी गडरारोड व बायतु और 24 जुलाई को सीएचसी शिव व सिवाना में शिविर लगाए जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top