टायर व तेल गोदाम में भीषण आग
जोधपुर।
बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली संख्या-11 स्थित टायर व तेल के गोदाम में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। वहां भारी तादाद में रखे नए टायर-टयूब तथा खाद्य तेल के टीन जल गए। हालांकि जनहानि होने से बच गई। आग से गोदाम के ऊपर लगे मोबाइल टावरों को भी खतरा हो गया। नगर निगम व रीको की एक दर्जन, सेना तथा वायुसेना की दो दमकलों की मदद से ढाई घंटे में आग पर कुछ काबू पाया जा सका, लेकिन देर रात तक धुआं उठ रहा था। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पाल रोड निवासी देवेश त्यागी ने नेमीचन्द लढढ्ा का यह गोदाम किराए ले रखा था।त्यागी के पास टायर-टयूब तथा ऑयल कम्पनी की डीलरशिप है। रात को वे गोदाम बंद कर घर चले गए। रात करीब पौने दस बजे गोदाम से धुआं निकलने लगा। यह देख पास स्थित चाय के ढाबे वाले ने त्यागी को सूचना दी। त्यागी की जानकारी पर बासनी व रीको से दो दमकलें घटनास्थल पहुंची, लेकिन तब तक बड़ी तादाद में टायर व टयूब चपेट में आ गए और आग भीषण रूप ले चुकी थी। ऎसे में शास्त्रीनगर, नागौरी गेट तथा बोरानाडा से सभी दमकलों को वहां बुला लिया गया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा सहित पुलिस व प्रशासनिक अघिकारी वहां पहुंचे।मोबाइल के दो टावर गिरने की आशंका
गोदाम के नीचे बड़े हिस्से में टायर व टयूब रखे थे। जबकि बड़े हॉल में तेल के टीन का स्टॉक था। दूसरी मंजिल पर भी टायर व तेल के टीन रखे थे। गोदाम की छत के एक हिस्से पर मोबाइल के दो टावर भी लगे हुए हैं। आग से इमारत के जर्जर होते देख इन टावर के गिरने की आशंका खड़ी हो गई।
जेसीबी से दरवाजा तोड़ते ही उठी लपटें
गोदाम बंद होने से दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जेसीबी मंगवाकर गोदाम का दरवाजा तथा दीवार का कुछ हिस्सा तोड़ा गया। तभी हवा मिलते ही लपटें और तेज हो गई। गोदाम के पास खड़े रहना तक मुश्किल हो गया। बाद में निगम की दमकलों ने फॉम के साथ पानी का छिड़काव शुरू किया। जिससे आग कुछ हद तक काबू पाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें