ओबामा की भारत को नसीहत !
नई दिल्ली।
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आर्थिक सुधार की बात उठाते हुए भारत को एफडीआई पर नसीहत दे डाली है। ओबामा ने रविवार को कहा है कि भारत विदेशी निवेश रोक रहा है और इससे आर्थिक सुधार पर असर पड़ रहा है। एफडीआई पर अमरीकी राष्ट्रपति की इस नसीहत पर राष्ट्रीय राजनीति में फिर से विदेशी निवेश का मुद्दा गरमा गया है। उधर, ओबाम के बयान पर भारतीय उघोग जगत की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा है कि ओबामा हमारे ग्राहक हैं, यदि ग्राहक संतुष्ट नहीं हैं तो इस बात पर विचार होना चाहिए। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत है तथा प्रभावशाली तेजी कायम किए हुए है और कुछ हद तक धीमी विकास दर वैश्विक मंदी के कारण है। भारत में निवेश के माहौल पर चिंताजनक है, इससे आर्थिक सुधारों पर असर पड़ रहा है। ओबामा ने कहा, अमरीका-भारत रिश्तों के पक्षधर अमरीकी बिजनेस समुदाय के कई लोग भारत में निवेश के गिरते स्तर पर चिंता प्रकट करते हैं। वे बताते हैं कि भारत में निवेश करना काफी मुश्किल है। रिटेल जैसे कई क्षेत्रों में विदेशी निवेश या तो सीमित है या रोक दिया गया है जो कि दोनों देशों में रोजगारों के सृजन में अहम भूमिका निभाता है। साथ ही भारत के निरंतर विकास के लिए भी यह जरूरी है। एक अखबार के अनुसार ओबामा ने हालांकि इसके लिए कोई समाधान नहीं बताया। उन्होंने कहा, यह अमरीका का काम नहीं है। आबामा ने कहा, ऎसा लगता है कि वहां इस पर सहमति बन रही है कि भारत को वैश्विक परिदृश्य में अघिक प्रतिस्पर्द्धी बनाने के लिए अब आर्थिक सुधारों के एक और दौर का सही समय है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें