सुनीता अंतरिक्ष से डालेंगी वोट 
वाशिंगटन। 
suneetaभारतीय मूल की अमरीकी अंतरिक्ष विज्ञानी सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में अपनी जिम्मेदारियों को संभालने के साथ-साथ जमीन पर भी अपने दायित्वों को पूरी मुस्तैदी से निभाने के वादे के साथ रविवार को दूसरी बार अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना हो गई। 2006 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में 6 महीने गुजार चुकी सुनीता नवंबर में प्रस्तावित अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अंतरिक्ष से ही अपना वोट डालेंगी।
अतंरिक्ष से राष्ट्रपति के लिए वोट करने को लेकर बेहद उत्साहित सुनीता विलियम्स ने कहा अपने यात्रा से पहले कहा, इस कार्यक्रम को 'अंतरिक्ष से वोट' का नाम दिया गया है। मैं फ्लोरिडा की मतदाता हूं इसलिए हमें कुछ ज्यादा काम करना है। टेक्सास में इसके लिए पहले ही सारा काम किया जा चुका है। यह हकीकत है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मैं अतंरिक्ष से वोट करूंगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top