रिफ्रेशर प्रिशक्षण के दूसरे दिन हुवे सार्थक चर्चायें व संवाद 
जैसलमेर 11 जुलाई
पंचायत समिति जैसलमेर के संरपचों एवं ग्राम सेंवकों के संयुक्त तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण के दूसरे दिन का आगाज पंचायत समिति सभाकक्ष में हुआ। दिवस की शुरूआत में सम्भागियों द्वारा कल आयोजित सत्राों के विषयों शिक्षा चिकित्सा पर चर्चा करते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत किये। 
पंचायती राज प्रशिक्षण अभियान 201213 के तहत इंन्दिरा गांधी पंचायतीराज व ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के सौजन्य से पंचायत समिति जैसलमेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रिशक्षण में उपस्थित सरपंच गण एवं ग्रामसेवको को संबोन्धित करते हुए विकास अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने उपस्थित सरपंचों एवं ग्राम सेवको से आहवान किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षा चिकित्सा, महिला, एवं बाल विकास, समाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग एंव कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न प्रावधानों एवं योजनाओं की जानकारी ग्राम जन तक पहुचा कर अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ दिलावें। 
बाल विकास व परियोजना अधिकारी जैसलमेर उम्मेदसिंह भाटी ने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित ग्राम स्तरीय आंगनवाडी केन्द्रो के संचालन एवं कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केन्द्रो पर पूरक पोषाहार ,िशक्षा, महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी तथा टीकाकरण संम्बधी कार्य सम्पादित किये जाते है। आगनवाडी कार्यकर्ता का चयन ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव द्वारा किया जाता है जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता दंसवी उतीर्ण होनी चाहिये लेकिन यदि ग्राम में दंसवी उपलब्ध न हो आठवीं उतीर्ण महिला का चयन किया जा सकता है । सहायक निदेशक हिम्मन्तसिंह कविया ने सामाजिक न्याय व अधिकारीता विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया बीपीएल परिवार की पुत्राी की शादी में दस हजार रू., यदि लडकी दंसवी उतीर्ण हो तो पन्द्रह हजार एव ंबीए उतीर्ण होने पर बीस हजार की सहायता राशि का प्रावधान है । नि:शक्त लोगो के लिए सुखद विवाह के तहत पति या पत्नी के चालीस प्रतिशत नि: शक्त होन की स्थिति में पच्चीस हजार रूपये का प्रावधान है । कविया ने बताया पे लिखे नि:शक्तों को एक लाख तक की मोटर बाईक दिलाने का प्रावधान भी है विश्वास योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के नि:शक्तों को एक लाख तक के ऋण का भी प्रावधान है । पंचायत प्रसार अधिकारी गिरधारी राम ने ग्राम सचिवालय व्यवस्था का सुदृीकरण विषयक वार्ता प्रस्तुत की। कृषि अधिकारी गुरबक्शसिंह ने अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी उन्होने बताया ट्यब बेल के पास बारानी भूमि में 40 गुणा 30 फुट का हॉज जो 6.50 फुट गहरा हो बनाने के लिये विभाग द्वारा 60 हजार रूपये अनुदान दीया जाता है सिंचित क्षैत्रा में डिग्गी निर्माण के लिए 3 लाख का प्रावधान है । सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के परियोजना समन्वय किशोर बिस्सा ने निर्मल भारत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए इसके सात घटको के बारे में बताया । 
इंन्दिरा गांधी पंचायतीराज व ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर से पर्यवेक्षक के रूप में आये प्रवीण सिंह कच्छावा ने कार्यशाला में उपस्थित संभागियों से वार्ता करते हुए प्रशिक्षण के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला के खुले सत्रा में विकास अधिकारी ओ.पी. विश्नोई प्रधान मूलाराम चौधरी ने संभागियों से बातचीत की। विजय बलाणी के सफल संचालन में आयोजित कार्यशाला के विभिन्न सत्राों में जयश्री आचार्य व सरोज थानवी ने सक्रीय सहयोग दिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top