सलमान की मूवी के प्रोमो पर पाक में बैन 
इस्लामाबाद। 
पाकिस्तान ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म एक था टाईगर के प्रोमो पर पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान ने सभी केबल ऑपरेटरों को फिल्म के प्रोमो और समीक्षा को नहीं दिखाने का फरमान जारी किया है। पाकिस्तान का कहना है कि फिल्म का मकसद खुफिया एजेंसी आईएसआई की छवि को धूमिल करना है। पाकिस्तान के इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सभी केबल ऑपरेटरों और टीवी चैनलों को यह फरमान जारी किया है। फरमान में कहा गया है कि फिल्म का प्रोमो और समीक्षा तब तक नहीं दिखाया जाए जब तक सेंसर बोर्ड इसे पास नहीं कर दे। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान खान ने रॉ के एजेंट की भूमिका निभाई है। इससे पहले सैफ अली खान की एजेंट विनोद पर भी पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top