बीवी के चरित्र पर शक,पिलाया यूरिन
बेंगलुरू।
शांतिनिकेतन में हाल ही सजा के तौर पर एक बच्ची को उसका मूत्र पिलाने की घटना के बाद अब एक डेंटिस्ट द्वारा पत्नी को कथित रूप से अपना मूत्र पिलाने का मामला सामने आया है। इस यंत्रणा से परेशान 27 वर्षीय इस महिला ने पति व अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। डेंटिस्ट अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। देवनागरी की सपना का विवाह उडुपी जिले में सुब्रमण्यनगर के डेंटिस्ट आकाश राज से जून 2011 में हुआ था। सपना के व्यापारी पिता ने एक किलो सोने और पांच किलो चांदी के गहने दहेज में दिए थे। शादी के बाद ससुराल वालों ने सपना से 25 लाख रूपए और लाने को कहा और उसे प्रताडित किया। इस पर सपना अपने भाई के घर आ गई और पुलिस में मामला दर्ज करा दिया।शिकायत में सपना ने कहा, शादी के अगले ही दिन राज ने मुझ पर देह व्यापार करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। उसने मेरी वफादारी पर शक किया और मुझे किसी और पुरूष से बात नहीं करने की चेतावनी दी। उसी दिन बिजली का काम करने वाला एक व्यक्ति घर आया था। उसने उस बिजली वाले को लेकर मेरे चरित्र पर शक किया। फिर पड़ोसी को लेकर। रोज वह मेरे फोन की कॉल डिटेल्स देखता यह पता लगाने के लिए कि कहीं मेरे विवाहेतर संबंध तो नहीं हैं। सपना ने कहा है, इतना ही नहीं मेरे सास-ससुर वनीता और धर्मराज, नंद अक्षता व देवर अनिल राज ने भी मुझे दहेज के लिए प्रताडित किया। उन्होंने क्लीनिक शुरू करने के लिए 25 लाख रूपए मांगे लेकिन मैंने अपने परिवार वालों से पैसे नहीं मांगे। आकाश रोज मुझे मारने की धमकी देता। मैं दो बार अपने मायके लौटी और हर बार उसने मुझसे माफी मांगी व अपना व्यवहार बदलने की बात कही। उस पर विश्वास कर मैं लौट आती।आकश ने मुरूसे कहा कि मैं सुंदर नहीं हूं। वह मेरे सामने दूसरी महिलाओं से सैक्स की बातें करता। एक दिन तो उसने मुझे जबरन अपना पेशाब पिला दिया। मैंने दो बार आत्महत्या करनी चाही जिसे उसने विफल कर दिया। एक बार उसने मुझे जलाने की कोशिश की लेकिन मैं बचने में कामयाब हो गई। इसके बाद मैं अपने भाई के साथ रहने लगी। तब तक मैं गर्भवती हो चुकी थी। मार्च में आकाश वहां आया और मेरे पेट पर लात मारी जिससे मेरा गर्भपात हो गया। अब आकाश के घरवाले उसकी दूसरी शादी करने जा रहे हैं और धमका रहे हैं कि अगर मैं तलाक के लिए राजी नहीं होती हूं तो वे मझे मार डालेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें