यूपी में अब अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी 
आजमगढ़। 
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़ने के तीन दिन बाद प्रदेश में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी गई। सूत्रों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने आजमगढ़ जिले में तीन जगहों पर अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी। मूर्तियां तोड़ने से बसपा कार्यकता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने रास्ते जाम कर दिए। गौरतलब है कि गुरूवार को लखनऊ के गोमती नगर में मायावती की मूर्ति तोड़ी गई थी। 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहली घटना कतत गांव की है। यहां के मेहनगर इलाके में शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर उसे सड़क पर फेंक दिया। नई पलिया और जियासत गांव में भी अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी गई। जब स्थानीय लोगों ने टूटी हुई मूर्तियां देखी तो उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रास्ता जाम कर दिया। सूचना पाकर प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने जब लोगों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और नई मूर्तियां लगाने का आश्वासन दिया तो उन्होंने रास्ता खोला।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top