सांचौर शहर में पालिका की कार्रवाई, पांच घंटे में तोड़े दर्जनों मकान 
सांचौर 
कई सालों से शहर में अतिक्रमण होते गए और पालिका सोती रही और अब जागी तो एक ही दिन में एक के बाद एक मकान और दुकान इस कदर तोड़ दिए कि इनमें रहने वाले लोग सड़कों पर आ गए। ये वे लोग थे जिन्होंने पालिका क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अपने मकान बना रखे थे। कार्रवाई के तहत शुक्रवार सवेरे करीब साढ़े ग्यारह बजे पालिका का दस्ता जेसीबी मशीनों समेत सागर हॉस्पिटल के पास पहुंचा। यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय तक 8 बीघा व बड़सम रोड़ पर नदी बहाव क्षेत्र में 11 बीघा भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी लालसिंह राणावत, तहसीलदार महेन्द्रसिंह यादव मय जाब्ते के बड़ी संख्या कार्यवाही को अंजाम दिया गया।हालांकि पालिका की इस कार्रवाई पर कई लोगों ने खुशी भी जताई कि शहर अतिक्रमण से मुक्त होगा। 
माफियाओं ने कमाए करोड़ों, ये कंगाल 
इन घरों में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने यह जमीन कुछ लोगों से खरीदी। जिसके बदले उन्हें स्टाम्प दिया गया। कुछ महिलाओं ने यह स्टांप पालिका ईओ को भी दिखाया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना। इन परिवारों के अनुसार उन्होंने एक एक पैसा जोड़कर यह जमीन खरीदी। जिसके बाद भू माफिया तो करोड़पति हो गए और आज ये लोग कंगाल हो गए। इस भूमि पर निवास करने वाले अधिकांश लोग गरीब व पिछड़े तबके है, जो भूमाफियाओं के चंगुल के में आने से अपना सब कुछ गंवा बैठे। 
जारी रहेगी कार्रवाई 
पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नगर के माखुपुरा टंकी के आस-पास रिको एरिया और माखुपुरा मेला मैदान के पीछे भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। पालिका ईओ ने बताया कि अब तक अतिक्रमण मुक्त की गई जमीन का सीमाकंन कर पालिका का साइन बोर्ड लगाया जाएगा। इसके बाद पालिका की भूमि को गरीब परिवारों को मकान बनाकर आंवटन किया जाएगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top