जसवंत देंगे अंसारी को टक्कर 
नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भी सत्तारूढ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के प्रत्याशी डा. हामिद अंसारी के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने भाजपा नेता जसवंत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को हुई राजग की बैठक में जसवंत के नाम पर सहमति बनी और उनके नाम का ऎलान कर दिया गया। वे पहले से ही उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके थे।
विपक्षी घटक दल की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए शरद यादव, नजमा हेपतुल्ला के संभावित नामों में जसवंत का नाम सबसे आगे चल रहा था। भाजपा सूत्रों ने बताया कि रविवार को जदयू नेता शरद यादव को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी के पक्ष में वोटों के गणित का झुकाव देखते हुए वह इच्छुक नहीं थे। उधर,विपक्षी गुटों की राय में शरद अन्य दलों का समर्थन भी जुटा सकते थे। वहीं प्रधानमंत्री ने जब शरद यादव से बात कर उनसे अंसारी के लिए समर्थन मांगा तो उन्होंने कोई प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top