बधक बनाकर, जिस्मफरोशी का धंधा
जयपुर।
एडि. डीसीपी क्राइम रघुवीर सैनी ने बताया कि होटल मालिक मुरलीपुरा निवासी रामदयाल शर्मा व खेतड़ी निवासी मैनेजर एसएस सोडा को गिरफ्तार किया गया है। होटल से 20 से 30 साल की मुंबई निवासी ज्योति, दिल्ली निवासी पिंकी और निशा, असम निवासी रानी व कोलकाता निवासी रिंकी को मुक्त करवाया गया। सोमवार रात सूचना मिली थी कि राज इन होटल में दो युवतियों को बंधक बनाया गया है। पुलिस ने उन्हें छुड़ाया तो उन्होंने और युवतियों को बंधक बनाए जाने की जानकारी दी। फिर बेसमेंट सहित पूरे होटल की तलाशी ली गई। तीन कमरों में अलग-अलग तीन युवतियां बंद मिलीं।
डेढ़ साल में फैमश हुआ होटल
होटल राज इन में 27 कमरे हैं। यहां बार, रेस्टोरेंट और होटल भी चलाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि होटल को खुले करीब डेढ़ साल ही हुए हैं, लेकिन अनैतिक कार्यो के लिए क्षेत्र के शराबियों में प्रसिद्ध हो गया। ये सब स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हो रहा था। कुछ दिन पहले कमिश्नर की सूचना पर यहां दबिश दी गई थी, लेकिन होटल मालिक को कार्रवाई की सूचना पहले ही मिल गई। करधनी का थाना प्रभारी बदले जाने के बाद सोमवार रात फिर सूचना मिली तो यह कार्रवाई की गई।
सेक्स के लिए मजबूर किया जाता
होटल मालिक युवतियों से मारपीट करता था। चोटों के निशान उनके शरीर पर मिले। विरोध करने पर उन्हें पीटा जाता था। होटल के ग्राहकों से उनका दैहिक शोषण कराया जाता था। बार में डांस भी करवाया जाता था। छुड़ाई गई युवतियों में से एक का पांच साल का बेटा भी है। वह उसके साथ ही मिला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें