मुख्यमंत्री ने दी घूंघट से बाहर आने की प्रेरणा दखिये फोटो
पाली, 10 जुलाई।
ये घूंघट क्यों? मैं तो तुम्हारे बेटे जैसा हू, सब घूंघट हटाओ’ मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने यह कहते हुए जब एक महिला का घूंघट हटाया तो ये महिलाएं हतप्रभ सी हो कर खिलखिला उठी और उत्साह से भर उठीं। यह मौका था पाली की ग्राम पंचायत सोड़ावास में जब मुख्यमन्त्री बीपीएल आवास योजना से लाभान्वित हो रही महिलाएं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए यहां एकत्र हुई।
मुख्यमंत्री को सामने देख ये महिलाएं घूंघट काढ़े हाथ जोड़ कर खड़ी हो गई। मुख्यमंत्री गहलोत ने उन्हें घूंघट में देख कहा कि ये घूंघट क्यों कर रखा है , अब तो जमाना बदल गया हैं। यह कहते यह कहते हुए एक महिला का घूंघट स्वयं हटा दिया और कहा कि सब घूंघट हटा लें। यह सुनकर सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे। इसे बाद उन्होने खुलकर आवास योजना की तारीफ की और इसे कारण उन्हे मिली छत के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।मुख्यमंत्री ने महिलाओं से उने निर्माणाधीन आवास की स्थिति जानी। इसी बीच एक महिला चुन्नी देवी ने जब अपने आवास के बारे में बताया और अपनी दीन हीन दशा से अवगत कराया तो मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या उसका घर बन गया और यह कहकर वे पूरे लवाजमे के साथ उसे देखने गली में चल पड़े । चुन्नी देवी के घर का उन्होंने अवलोकन किया और शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पाली आगमन के दौरान ग्राम पंचायत सोड़ावास स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। पाली से नाडौल जाते समय मुख्यमंत्री गहलोत सोड़ावास के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पहुंचे और वहां प्रत्येक कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रोजगार सहायक से बातचीत कर नरेगा श्रमिकों की संख्या भी जानी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें