"कपड़े पहनते वक्त ध्यान रखें लड़कियां" 
नई दिल्ली/गुवाहाटी।
कभी सेक्सी शब्द को पॉजिटिव लेने की सलाह देने वाली राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा अब अपने एक बयान में फंसती नजर आ रही हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि लड़कियाें को कपड़े पहनते समय यह याद रखना चाहिए कि वह क्या पहन रही हैं। गुवाहाटी जैसी घटनाएं पश्चिम की अंधी नकल का नतीजा है। जब उनसे यह पूछा गया कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए तो उन्होंने कहा कि आजादी के इतने साल बाद कोई ऎसा निर्देश देना सही नहीं रहेगा, लेकिन ऎसे कपड़े पहनना चाहिए जो आरामदायक हों लेकिन इसे पहनने में सावधानी रखनी चाहिए। 
आयोग ने सीएम को सौंपी सिफारिशें
राष्ट्रीय महिला आयोग ने 10 जुलाई को शहर में एक लड़की से हुए छेड़छाड़ के मामले में असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई को बुधवार को सिफारिशों की एक सूची सौंपी। गुवाहाटी में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आयोग की अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हमने पीडिता के पुनर्वास, दोçष्ायों को सजा सहित सिफारिशों की एक सूची सौंपी है। हमने मुख्यमंत्री से कहा है कि सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दोष्ाी नहीं बच पाए। हमें सुनिश्चित करना होगा कि ऎसी घटनाएं फिर नहीं हों ।"
आयोग चाहता है....
- आयोग ने पीडिता की काउंसिलिंग और चिकित्सकीय सहयोग, उसके लिए सरकारी नौकरी, उपयुक्त पुनर्वास और ऎसे मामलों का फास्ट ट्रैक निपटारा करने की मांग की है
- बार के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए
- राज्य भर के थानों में 24 घंटे हेल्पलाइन एवं महिला प्रकोष्ठ की स्थापना की जाए
- महिलाकर्मियों वाली विशेष्ा पुलिस चौकियां खोली जाएं
- पुलिस को जब भी ऎसी घटनाओं की सूचना मिले तो वह घटनास्थल पर पहुंचने के लिए तुरंत कदम उठाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top