सीमा पर पाक सिग्नल की घुसपैठ
नई दिल्ली।
लोकल सिम के जरिए सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के संचालन के कई मामले सामने आ चुके हैं। और अब मोबाइल सिग्नल के जरिए पाकिस्तानी घुसपैठ भारतीय सुरक्षा ऎजेंसियों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। हाल ही हेरोइन तस्करी में भी ऎसे पाकिस्तानी मोबाइल के इस्तेमाल का खुलासा हुआ, जिसके बाद बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। बॉर्डर पर पाक मोबाइल सिग्नल सुरक्षा में सैंध लगाए है और वहां तैनात सेना और प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। इसी के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में लोकल सिम के इस्तेमाल पर प्रतिबंधित किया जा रहा है।पाक मोबाइल पर कोर्ट ने लगाई की रोक
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीमा पार से भारत विरोधी गतिविधियों और तस्करी पर प्रभावी अंकुश के लिए राजस्थान में पाकिस्तानी मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पाकिस्तानी मोबाइल सिम के इस्तेमाल पर रोक का यह आदेश सीमावर्ती गंगानगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट ने दिया है। जिला मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार ने मंगलवार को दंड प्रकिया संहिता की धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किया।
4 किलोमीटर तक पाक सिग्नल
बताया कि जिले से लगती पाकिस्तानी सीमा के नजदीकी इलाकों में लगे मोबाइल टावरों की रेंज भारतीय सीमा के तीन-चार किलोमीटर के दायरे में आ रही है जिससे पाकिस्तानी लोकल सिम से पाक नेटवर्क के जरिए आसानी से संपर्क किया जा सकता है। ऎसे में राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक हो गया है।
पूरे जिले में चेतावनी जारी
कोर्ट के आदेश के बाद गंगानगर जिले में हर आम और खास के लिए पाकिस्तानी लोकल सिम के यूज पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश में कहा गया है कि किसी भी क्षेत्र में जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाक नेटवर्क के जरिए संपर्क स्थापित किया जा सकता है, वहां कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी सिम का उपयोग नहीं करेगा और न ही किसी अन्य व्यक्ति को इसके उपयोग की अनुमति देगा। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने लिखा पत्र
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व सीमा क्षेत्र में हेरोइन तस्करी के मामलों का खुलासा हुआ था जिसमें पता चला कि तस्करों ने सीमा पार से आपस में संपर्क स्थापित करने के लिए पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल किया था। इन खुलासों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर इस मामले में समुचित कदम उठाने का आग्रह किया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें