दुल्हन के काले रंग ने ली दूल्हे की जान 
भागलपुर। 
बिहार के भागलपुर में एक नौजवान दूल्हे ने अपनी दुल्हन के काले रंग के पीछे अपनी ही जान ले ली। दरअसल, नई नवेली दुल्हल को पड़ौसियों ने काला कह दिया जो दूल्हे को इतना नागवार गुजरा कि उसने सुसाइड कर लिया। महज एक दिन पहले ब्याह रचाने वाले इस युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार कपिल देव मंडल के पुत्र राजेश मंडल का विवाह कटिहार जिले के बकिया दियारा गांव में हुआ था। रविवार को दोपहर के वक्त बारात दुल्हन को लेकर वापस लौटी। इसके बाद पड़ोस की महिलाएं नई नवेली दुल्हन को देखने युवक के घर पहुंची, तभी किसी ने उसके सामने ही कह दिया कि "गोरे दूल्हे को काली दुल्हन मिल गई"।
यह सुनकर युवक को इतना बुरा लगा कि वह जहरीला पदार्थ खरीद लाया और उसे खा लिया। भोजन के बाद तबीयत बिगड़ते देख उसने इसकी जानकारी अपने बड़े भाई संजय को दी।
पुलिस ने बताया कि जल्दबाजी में राजेश को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) रेफर कर दिया और सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top