होटल में दबिश या...!
जयपुर।
शिप्रापथ थाना क्षेत्र में गोपालपुरा बायपास के पास होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने सुबह 11 बजे दबिश दी। पुलिस ने होटल से करीब एक दर्जन युवतियों और छह दलाल को दबोच लिया, लेकिन करीब दो घंटे की कार्रवाई के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस संबंध में जब थानाघिकारी व एसीपी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने ऎसी किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया। जबकि पुलिस नियमों के अनुसार देह व्यापार की कार्रवाई सीओ या एसीपी के नेतृत्व में की जाती है।तो अब यह सवाल उठता है कि होटल में कार्रवाई करने वाली पुलिस कौन थी और वह किसके आदेश पर गई थी। राजेश, प्रकाश, मुकेश, पुनीत और रोहित समेत आधा दर्जन दलाल वे थे जो पिछले दिनों पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, पता करवाता हूं।
सुखदेव जांगिड़, एसीपी मानसरोवर
पुलिसकर्मियों ने होटल में रूटीन चेकअप के लिए दबिश दी थी। जहां केटरिंग के लिए आई कुछ लड़कियों के पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज की जांच की गई थी। उन्होंने देह व्यापार जैसी कोई घटना नहीं बताई।
माधोसिंह, थानाप्रभारी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें