अब मोदी बनाम मोदी की जंग
नई दिल्ली/पटना।
भाजपा में संजय जोशी प्रकरण को लेकर छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला है। मोदी का कहना है कि किसी को अपना फैसला पार्टी पर नहीं थोंपना चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार एनडीए का होगा इसलिए हमें सहयोगियों की भावना को ध्यान में रखना होगा। गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर नरेन्द्र मोदी को भाजपा ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया तो जदयू एनडीए से नाता तोड़ लेगी। सुशील मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उस राय से भी इत्तेफाक नहीं रखते कि भाजपा से लोग निराश हैं। मोदी ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा है कि संजय जोशी से जिस तरह इस्तीफा दिलवाया गया वह ठीक नहीं हैं। किसी को पार्टी को हाईजैक नहीं करना चाहिए और न ही किसी को पार्टी पर अपना फैसला थोंपना चाहिए।
संजय जोशी के मामले को लेकर संघ में नाराजगी है। लेकिन लोगों में भाजपा को लेकर निराशा नहीं है। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को लेकर सवाल उठाए गए क्योंकि उन्हें इस तरह के काम का अनुभव नहीं था। बाद में उन्होंने अच्छा काम किया लेकिन उन्हें किसी व्यक्ति के आगे नहीं झुकना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें