भरतपुर।
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में चंबल का पानी शनिवार सुबह से पहुंचना शुरू हो गया। चंबल लिफ्ट परियोजना के अधिशासी अभियंता के सी अग्रवाल ने बताया कि धौलपुर में उमराया के पास शुक्रवार को पाइप लाइन की टेस्टिंग की गई थी जिस कारण पानी छोडने में देरी हुई।
साथ ही बताया कि धौलपुर स्थित पंप से शुक्रवार शाम तक चालू कर दिया था लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में बिजली कटौती के कारण पानी रात 10 बजे बाद छोडा गया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें