बाड़मेर जिला कलेक्टर ने लूनी नदी का जायजा लिया
बाड़मेर
बाड़मेर जिले की लूनी नदी में प्रदूषित पानी प्रवाहित पर लगी रोक को प्रभावी रूप लागु करने के लिए जिला कलेक्टर ने आज बालोतरा में लूनी नदी जायजा लिया कलेक्टर ने गांधीपुरा, क्षत्रियो का मोर्चा क्षेत्र में लूनी नदी में जाँच की और अधिकारिओ को दिशा निर्देश दिए !हल में कलेक्टर ने बालोतरा में अनधिकृत रूप से संचालित हो रही इकाईयों को सीज करने और लूनी नदी में प्रदूषित पानी के प्रवाह पर सख्ती से निपटने के भी आदेश दिए थे !
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें