बाड़मेर जिले में आज आधा दर्जन मुकदमे दर्ज 
बाड़मेर
जिले के बालोतरा थाने दहेज़ प्रताड़ना के कारण घर से बदर करने तथा स्त्रीधन हड़पने का मामला दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति मंजू पत्नी मांगीलाल सन्त नि. बालोतरा ने मुलजिम मांगीलाल पुत्र मानीराम सन्त नि. पाली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज अधिक लाने हेतु शारीरिक व मानसिक यातनाएं देकर प्रताड़ित कर स्त्रीधन हड़पकर घर से बाहर निकालना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर 
अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह प्रार्थी श्री स्वरूपसिंह पुत्र चुतरसिंह राजपूत नि. दानजी की होदी बाड़मेर ने मुलजिम शंभुसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत वगेरा 25 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के इन्द्रानगर व बीएनसी के पास स्थित प्लॉट में प्रवेश कर चीणे तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
कोतवाली थाने में प्रार्थी श्री नारायणराम पुत्र बागाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम वीरमाराम पुत्र 
पदमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के प्लॉट में प्रवेश कर चीणे तोड़ना व रूपये जबरदस्ती ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
बालोतरा में . प्रार्थी श्री शंभुसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. कोलू हाल बाड़मेर ने मुलजिम रामसिंह पुत्र जोगसिंह 
राजपूत नि. दानजी की होदी बाड़मेर वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के प्लॉट में प्रवेश कर चीणे तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। . प्रार्थी श्री तीर्थकर पुत्र मूलचन्द जैन नि. बालोतरा ने मुलजिम ट्रक नम्बर जीजे 01 बीएक्स 9745 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के टक्कर मारकर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। प्रार्थी श्री पदमाराम पुत्र बांकाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम अनीश पुत्र नारणा वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर घर में प्रवेश कर तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top