हड़ताल नहीं करेंगे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
सिडनी।
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के बीच भुगतान को लेकर जारी गतिरोध के बावजूद कंगारू खिलाडियों के हड़ताल पर जाने की कोई योजना नहीं है। ऎसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेहनताने के लिए नई करार व्यवस्था और प्रदर्शन आधारित पारिश्रमिक की अपनी मांगों के समर्थन में जून-जुलाई में प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे या सितंबर-अक्टूबर में श्रीलंका में होने वाले विश्व कप टवेंटी-20 में से किसी एक टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकते हैं। लेकिन द डेली टेलीग्राफ समाचार पत्र ने एक सीनियर खिलाड़ी के हवाले से कहा कि खिलाड़ी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं। आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी पाल मार्श ने भी कहा कि हड़ताल पर जाना अंतिम विकल्प होगा। हमारी प्राथमिकता आपस में बातचीत करके ऎसा समाधान निकालने की है जो दोनों पक्षों को मान्य हो। लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों को सहमत होना होगा। अभी हम इस लक्ष्य से बहुत दूर है। हम इस मुद्दे को बातचीत से हल करना चाहते हैं क्योंकि इसी में सबकी भलाई है। ज्ञात है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 14 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होंगे। जहां टीम छह मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। आस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ पांच और आयरलैंड के खिलाफ एक मैच खेलने का कार्यक्रम है। इस सीरीज के अंतिम तीन मैच आस्ट्रेलियाई खिलाडियों के मौजूदा करार खत्म होने के बाद आयोजित होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें