"गैंग ऑफ वासेपुर" पैसा वसूल फिल्म
अनुराग कश्यप हमेशा लीग से हटकर और अपरंपरागत सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। उनकी हर फिल्म दर्शकों पर एक मजबूत प्रभाव छोड़ जाती है। इस बार भी उनकी सबसे अपेक्षित फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर "ने दर्शकों का मन मोह लिया।
स्टोरी
परफॉर्मेस
हमेशा अपनी फिल्मों में तारकीय प्रदर्शन देने वाले मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से अपने कैरेक्टर में जान डाल दी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री कहानी को एक अन्य स्तर पर ले जाती है। अन्य सभी अभिनेताओं ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है। फिल्म में थोड़ी बहुत कॉमेडी भी डाली गई है।
प्लस प्वाइंट
संगीत निर्देशक स्नेहा खानवाल ने फिल्म की स्क्रिप्ट को ध्यान में रखते हुए गानो का निर्माण किया है।
माइनस प्वाइंट
अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।
ओवरऑल
स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है और दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सक्षम है। कुल मिलाकर फिल्म देखने लायक है।
कलाकार: मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा, तिग्मांशु, हुमा कुरैशी, रिचा चड्ढा, रीमा सेन
निर्माता: सुनील बोहरा, गुनीत मोंगा
निर्देशक :अनुराग कश्यप
संगीत: स्नेहा खानवाल
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें