गुर्जरों का कुशालीदर्रा पर महापड़ाव
gurjar जयपुर। आरक्षण मामले में कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के नेतृत्व में राजस्थान के गुर्जर एक बार महापड़ाव पर बैठे। सवाईमाधोपुर के छाण में 10 दिन के महापड़ाव के बाद सैकड़ों गुर्जर कर्नल बैंसला के साथ शुक्रवार को कुशालीदर्रा पर फिर से महापड़ाव पर बैठ गए हैं।सूत्रों के अनुसार गुर्जर यहां कुशालीदर्रा पर जाम लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। खंडार को जाने वाले इस रास्ते पर 70 गांव आते हैं, इस जाम के बाद इन गांवों में आवाजाही पुरी तरह से बाघित हो जाएगी। राजस्थान को मध्यप्रदेश से भी यही रास्ता जोड़ता है। यदि यह जाम जल्द नहीं हटा तो प्रदेश का मध्यप्रदेश के साथ सड़क सम्पर्क भी बिल्कुल कट जाएगा।
'आरक्षण हमारा हक है'
पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला ने कहा है कि आरक्षण हमारा हक है। इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें सरकार की ओर से सकारात्मक बातचीत की पहल का इंतजार है।सरकार को दस दिन का समय दिया गया था। शुक्रवार को 10 दिन हो गए, लेकिन सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं आया है। जवाब नहीं आने पर गुर्जर कुशालीपुरा कूच कर रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top