विवाहित प्रेमिका का खर्च उठाने इंजीनियर ने शुरू किया देह-व्यापार
अहमदाबाद।
शहर के सैटेलाइट इलाके में प्रेमिका का खर्च उठाने के लिए एक इंजीनियर ने किराए के फ्लैट में वेश्यालय खोल रखा था। शुक्रवार को पुलिस ने यहां छापेमारी कर दलाल प्रेमी युगल, दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर इनके चंगुल से 6 लड़कियों को मुक्त कराया।े
सैटेलाइट पुलिस थाने को किसी अज्ञात व्यक्ति ने यहां चल रहे देह-व्यापार की जानकारी दी थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम यहां छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस ने देह व्यापार कराने वाले उमेश प्रभुभाई और उसकी प्रेमिका स्वीटी सहित दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा देह-व्यापार के लिए लाई गई 6 युवतियों को मुक्त कराया।
पुलिस के बताए अनुसार उमेश की प्रेमिका स्वीटी विवाहित है। जबकि उमेश इंजीनियर है। लेकिन जल्द से जल्द ज्यादा पैसे कमाने के चलते इन्होंने देह-व्यापार का धंधा शुरू कर दिया। इसके लिए इलाके का एक फ्लैट किराए पर लिया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top