थार में चारो तरफ पानी का भयंकर सकट  
लबे समय से गर्मियों में पानी की समस्या से जूझे रहे थार के लोगो को इस गर्मी में भी यही हालात चारो तरफ नजर आ रहा है और चारो तरफ थार वासी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और हालत ये है की वायुसेना ने भी प्रशासन को पानी की किल्लत से होने वाली समस्या से अवगत करा दिया है लकिन हालत वेसे के वेसे है और वायुसेना में पानी की किल्लत का सबसे बड़ा नुकसान वायुसेना की ऑपरेशनल गतिवधियां पर भयंकर असर पड़ रहा है और भारत पाक सीमा पर बसे गावो में तो दशा बहुत ही ख़राब है
जून के महीने में .राजस्थान के बोर्डर के इलाके में ढाणी शहर और गावो में पानी का सकट तो गहरा गया है वही अब वायुसेना में भी पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार और साथ ही सरकारी विभागों में भी पानी का भयंकर सकट गहरा गया है वायुसेना में पानी की किल्लत का सबसे बड़ा नुकसान वायुसेना की ऑपरेशनल गतिवधियां पर भयंकर असर पड़ रहा है जून के महीने में बोर्डर के गावो में पानी को लेकर जहा त्राहि त्राहि मची हुई है वही बाड़मेर जिले के सबसे बड़ी जेल में पानी का भयंकर किल्लत हो गई है केदियो को पानी की एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है कहने का मतलब ही कि थार में पानी को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है
देश भर में तापमान बढ़ने के साथ ही देश के विभिन्न हिसो में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वही राजस्थान के बाड़मेर जिले के हर जगह से पानी के किल्लत सामने आ रही है बोर्डर के गावो में पानी की किल्लत को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है पानी की सप्लाई महीने में तीन चार बार ही हो रही है जिसके चलते लोगो पानी की एक एक बूंद को तरस रहे है परम्परा गत जल स्रोत सुख गए है जिसके चलते पानी को लेकर बाड़मेर के बोर्डर के गावो में त्राहि त्राहि मची हुई है मोकम सिंह के अनुसार पानी को लेकर आए दिन झगडा हो जाता है कुछ दिन पहले है अपनी को लेकर सभी गाव में कलह हो गई फिर हमने पानी के बटवारा कर दिया हमारे यह पानी की भयकर किल्लत है आने वाले दिनों यहाँ पर पानी की कमी के चलते जानवर मर जाएगे क्योकि पानी कि सप्लाई नहीं हो रही है इंसानों के लिए भी पानी नहीं है तो जानवरों का क्या हाल होगा इस बात का आप अंदाजा लगा सकते हो 
मोकम सिंह के मुताबिक पानी को लेकर आए दिन झगडा हो जाता है कुछ दिन पहले है अपनी को लेकर सभी गाव में कलह हो गई फिर हमने पानी के बटवारा कर दिया हमारे यह पानी की भयकर किल्लत है आने वाले दिनों यहाँ पर पानी की कमी के चलते जानवर मर जाएगे क्योकि पानी कि सप्लाई नहीं हो रही है इंसानों के लिए भी पानी नहीं है तो जानवरों का क्या हाल होगा इस बात का आप अंदाजा लगा सकते हो
पानी की किल्लत को लेकर वायुसेना स्टेशन उतर्लाई ने बाड़मेर प्रशासन से गुहार की हैं कि जलापूर्ति बढाई जाए !! फायर प्रेक्टिस , वायुयान और रडार सफाई में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता रहती हैं लेकिन लगातार पानी की बढती कमी के कारण ये काम प्रभावित ही नहीं बल्कि लगभग ठप्प होने के कगार पर हैं ! वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई में करीब पांच हजार वायुसैनिको के परिवार रहते हैं वर्तमान जलापूर्ति इन परिवारों के लिए भी पूरी नहीं हो पा रही हैं ऐसे में वायुसेना स्टेशन के अधिकारियो ने बाड़मेर जिला प्रशासन को पत्र लिख कर जलापूर्ति बढाने की गुहार की हैं ! जबकि जिला प्रशासन ने मात्र ढाई लाख गैलन पानी प्रतिदिन सप्लाई करने पर सहमती जताई हैं ऐसे में बड़ा जल संकट राजस्थान के इस महत्वपूर्ण सामरिक ठिकाने पर गहराया हुआ हैं !बाड़मेर जिला कलेक्ट वीणा प्रधान के अनुसार उतरलाई वायुसैना स्टेशन की पानी को लेकर वाकई गंभीर समस्या हैं, उन्होंने स्वीकार किया कि एयरफोस्र स्टेशन की मांग 4 लाख 47 हजार गैलन हैं जबकि आपूर्ति 1.20 लाख गैलन ही हो पा रही हैं उन्होंने जलदाय विभाग को 2.50 लाख गैलन पानी तुरन्त आपूर्ति करने के निर्देश दिये है।बाड़मेर जिला कलेक्टर वीणा प्रधान के मुताबिक एयरफोस्र स्टेशन की मांग 4 लाख 47 हजार गैलन हैं जबकि आपूर्ति 1.20 लाख गैलन ही हो पा रही हैं उन्होंने जलदाय विभाग को 2.50 लाख गैलन पानी तुरन्त आपूर्ति करने के निर्देश दिये है 
ऐसे ही हालात थार के सरकारी विभागों में भी पानी की भयंकर की किल्लत पैदा हो गई है बाड़मेर की सबसे बड़ी जेल में पानी की एक एक बूंद के लिए कड़ीयो को तरसना पड़ रहा है बाड़मेर जेल के अधिकारी गदूराम मीणा के अनुसार जेल में पानी की भयंकर किल्लत है पानी की सप्लाई महीने में तीन चार बार हो रही है हमने इसको लेकर कई बार कलेक्टर से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियो को भी बता दिया लेकिन कोई भी नहीं सुन रहा है जेल में पानी के यह हाल है कि न तो केदियो के पीने लिए है और न ही नाहने और कपडे धोने के लिए 
जेल अधिकारी गदूराम मीणा के मुताबिक  पानी की सप्लाई महीने में तीन चार बार हो रही है हमने इसको लेकर कई बार कलेक्टर से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियो को भी बता दिया लेकिन कोई भी नहीं सुन रहा है जेल में पानी के यह हाल है कि न तो केदियो के पीने लिए है और न ही नाहने और कपडे धोने के लिए बराबर पानी मिल रहा है केदियो की हालत बड़ी दयनीय है 
वही प्रशाशन का कहना ही कि पानी अब बहूत भयंकर समस्या है यह बात एक दम सही है प्रशाशन का पूरा अमला पानी के प्रबन्धन में लगा हुआ लेकिन हकीकत यह है कि रेगिस्तान में पानी को लेकर हर जगह त्राहि त्राहि मची हुई है चाहे वह गाव हो ढाणी हो सेना या फिर सरकारी विभाग हो........ रेगिस्तान में पानी को लेकर हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहा है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top