अब पॉर्न स्टार आयशा भी बॉलीवुड में ! 
नई दिल्ली। पॉर्न स्टार सनी लियाने के बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री के बाद अब ब्रिटिश-इशियन एडल्ट स्टार आयशा कारमेला भी हिंदी फिल्मों में छाने को बेताब है। "एशियन बार्बी डोल" और "मस्ती बेब" के नाम से मशहूर आयशा की माने तो बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों में रोल ऑफर कर चुके हैं।
आयशा ने कहा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि मैंने किस फिल्म निर्माता का ऑफर स्वीकार करूंगी। अभिनय मेरे खून में है,लेकिन कभी बॉलीवुड में जाने की नहीं सोची थी। पॉर्न स्टार सनी लियाने ने बॉलीवुड में अपना फिल्मी कॅरियर शूरू कर दिया है और दूसरी फिल्म भी साइन करने की खबर है, ऎसे में भला मैं इस ओर क्यों नहीं सोच सकती। 
उल्लेखनीय है कि आयशा इंग्लैंड में पॉर्न फैंस में काफी लोकप्रिय है। स्काई चैनल के "मस्ती चैट" प्रोग्राम में लाइव चैट के जरिए भी आयशा इंडियंस के बीच छाई रहने वाली मॉडल है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top