अब डराएगी बिपाशा की "आत्मा"
मुम्बई।
बिप्स के कुछ दोस्तों का कहना है कि, "किसी भी हॉरर फिल्म का डरावनर सीन आते ही वह अपनी आंखे बंद कर लेती हैं, और अब वह खुद एक और हॉरर फिल्मस करने जा रहीं है"। "आत्मा" उनकी चौथी हॉरर फिल्म है, जिसमे एक ऎसी महिला का किरदार निभाएंगी जिन्हें एक आत्मा का सामना करना पड़ता है। फिल्म के निर्देशक सुपर्ण वर्मा और निर्माता कुमार मंगत कर क हना है कि, "फिल्म क ा क्लाइमैक्स काफी रोमांचक है, इसलिए उन्होनें बिप्स को इस फिल्म में लेने का निर्णय लिया।
बिप्स फिल्म की टिविस्टिड स्टोरी सुन कर काफी खुश हुई और उन्होने फिल्म को साइन करने में जरा भी देरी नही की। फिल्म में वास्तविक्ता लाने के लिए शुटिंग अंधेरी की एक इमारत की 21 वी मंजिल पर की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें