भाजपा का सोनिया पर पलटवार
नई दिल्ली।
गौरतलब है कि भाजपा और टीम अन्ना द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए सोनिया गांधी ने सोमवार को विपक्ष पर यह कहकर प्रहार किया था कि कांग्रेस और संप्रग सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगाना उसकी साजिश का एक हिस्सा है।प्रसाद ने सोनिया को याद दिलाया कि उन्होंने पिछले वर्ष दिल्ली के बुराड़ी में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था लेकिन सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते समय भाजपा के आरोप उन्हें अपनी सरकार के खिलाफ साजिश दिखने लगे।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बुराड़ी में आपने कहा था कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगी...अब आपको हमारे आरोपों के पीछे साजिश नजर आ रही है। प्रसाद ने सवाल किया कि 2जी घोटाले में जेल जाने वाले ए. राजा और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में जेल जाने वाले सुरेश कलमाडी क्या भाजपा के सदस्य हैं?उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान सोनिया ने कहा था कि हाल ही में प्रधानमंत्री, संप्रग और कांग्रेस पर लगाए गए बेबुनियादी आरोप एक साजिश का हिस्सा प्रतीत होते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें