आमजन जागरूक होगा, तभी जिला विकास करेगा
बाडमेर।
एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (आईईसी), जयपुर की ओर से बड़े स्तर पर आईईसी सामग्री जिले में प्रचारप्रसार के लिए भिजवाई गई है। इनमें कन्या भू्रण हत्या, परिवार कल्याण, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, कुष्ठ रोग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य अभिनव योजनाओं की प्रचार सामग्री शामिल हैं। आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि उक्त सामग्री के विमोचन के साथ ही जिले के सभी ब्लॉकों में प्रचार सामग्री भिजवाई जा रही है, जहां से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सामग्री पहुंचाई जाएगी। वहीं सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने निर्देश दिए हैं कि आईईसी सामग्री का पूर्णतः सदुपयोग होना चाहिए और इनके बेहतर प्रदशर्न व उपयोग की जांच करने के लिए जल्द ही निरीक्षण भी किया जाएगा। वहीं उच्चाधिकारियों द्वारा समयसमय पर किए जाने वाले आकस्मिक निरीक्षण के दौरान भी इनकी गुणवता का ध्यान रखा जाएगा। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें