बिहार के नवादा जिले में ससुराल वालों ने पीट-पीट कर एक बहु की हत्या कर दी। हत्या के पीछे दहेज का कारण माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ससुराल वाले बहु के पिता से एक बीघा जमीन की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर शुक्रवार शाम महिला की पिटाई की और उसे मायके पहुंचा दिया गया। पीडिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि दरियापुर गांव की सुलेखा देवी (32) की शादी नालंदा जिले के भोजपुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव के साथ हुई थी। मामले को लेकर पीडिता के पिता के बयान पर पति और ससुर सीताराम यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें