गुर्जरों ने कुशालीदर्रा में लगाया जाम 
सवाईमाधोपुर।
पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला की अगुवाई में गुर्जरों का कुशालीदर्रा में महापड़ाव शनिवार को भी जारी है। सैकड़ों गुर्जर यहां मध्यप्रदेश जाने वाले रास्ते पर जमा हैं और आवागमन बुरी तरह से बाघित है। जिला प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर सवाईमाधोपुर से श्योपुर (मध्यप्रदेश) और खण्डार की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। बसों को खंडार बस स्टैंड पर ही रोका जा रहा है।
home newsआरक्षण पर ही आंदोलन वापस
महापड़ाव पर डटे कर्नल बैंसला ने कहा है कि सरकार समझौता करना चाहती है, लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। सरकार सहमत होगी तब ही वे अपना आंदोलन वापस लेंगे। 
चौथे दिन भी जारी है महापड़ाव
पांच फीसदी आरक्षण की मांग पर राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जरों ने शुक्रवार को आंदोलन के तीसरे दिन छाण गांव से पड़ाव उठाकर 15 किमी. दूर टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदर्रा में डेरा डाल दिया। यह चौथे दिन शनिवार को भी जारी है।
श्योपुर-सवाई माधोपुर मार्ग बंद
गुर्जर आंदोलन के कारण एहतियात के तौर पर राज्य की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पुलिस ने शनिवार को श्योपुर-सवाई माधोपुर मार्ग को बंद कर दिया। पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के तहत वहां के कुशालीपुरा गेट पर एक हजार से अधिक गुर्जर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में खुफिया सूचना पर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सामरसा स्थित चंबल नदी पुल पर श्योपुर-सवाई माधोपुर मार्ग को सुबह एहतियात के तौर पर बंद दिया गया। इस मार्ग के बंद होने से दोनों तरफ माल वाहन, यात्री बसों और निजी वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया।
रेल यात्रियों को भी परेशानी
रेलवे सूत्रों ने बताया कि पश्चिम रेलवे का दिल्ली. मुंबई मार्ग पर भी गुर्जर आंदोलन के चलते प्रभावित हुआ है और रेल यात्रियों को काफी परेशानियों उठानी पड रहीं है। अभी तक इससे किसी तरह की संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top