पेट्रोल की कीमतें घटेंगी : प्रणब
कोलकाता।
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पेट्रोल की कीमतें घटाई जा सकती हैं।
24 मई को 7.54 रूपए बढ़े थे
तेल कम्पनियों ने 24 मई को पेट्रोल कीमतों में 7.54 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। कई महीनों के दौरान यह सर्वाधिक वृद्धि थी। बाद में इसमें 2.02 रूपये प्रति लीटर की कमी की गई थी।
पेंशन निधि विधेयक पर चर्चा
इससे पूर्व मुखर्जी ने शुक्रवार रात यहां पहुंचने पर कहा था कि केंद्र सरकार पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण विधेयक पर तृणमूल कांग्रेस और उसकी अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ चर्चा करेगी। उन्होंने हमें पत्र लिखकर इस मुद्दे पर और चर्चा की इच्छा जाहिर की है। इसलिए हम इसपर चर्चा करेंगे।""
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और रेल मंत्री मुकुल रॉय ने प्रधानमंत्री और मुखर्जी को पत्र लिखा था तथा इस विधेयक पर और चर्चा की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को रोक दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें