जयपुर।
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रविवार को एक मरीज को चढ़ाने वाले ग्लूकोज में कचरा पाया गया। अस्पताल का नर्सिग स्टाफ मरीज को ग्लूकोज चढ़ाने वाला था तभी उसके परिजनों ने कचरा देखा और हंगमा कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्लूकोज इनडोर डीडीसी नंबर 8 से लिया गया था। ग्लूकोज पेंटागन कंपनी का है। बताया जा रहा है कि कंपनी मध्य प्रदेश की है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें