दहेज़ हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
जैसलमेर 
जैसलमेर पुलिस ने रामगढ़ में दहेज़ के लिए पत्नी की ह्त्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की अर्जुनराम पुत्र उतमाराम जाति भील नि0 एकलपार पुलिस थाना रामग़ ने हाजर थाना मोहनग़ होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री नेनू की शादी चार साल पूर्व मोहनराम पुत्र उतमाराम भील नि0 जेठवाई रोड़ भील बस्ती जैसलमेर से हुई थी शादि के बाद मोहनराम व उसके परिवार वाले प्रार्थी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर आये दिन मारपीट कर शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे। शादी के समय मैंने मेरी हैसियत से सोना, चांदी के गहने व खाने पीने के बर्तन आदि दिये थे । उसके उपरांत भी उन्होने मेरी पुत्री नेनू के साथ मारपीट जारी रखी व दिनांक दिनांक 31.05.12 को मेरी पुत्री को जान से मारने की नियत से गंभीर मारपीट की जिससे उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिस पर मु.नं0 82/12 धारा 498ए,304बी भादस पुलिस थाना मोहनग़ में दर्ज होकर अनुसंधान श्री सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. (पी.) वृत कार्यालय जैसलमेर के सुपुर्द किया गया। 
दौराने अनुसंधान अभियुक्त मोहनराम पुत्र उतमाराम जाति भील उम्र 24 साल नि0 भील बस्ती जेठवाई रोड़ जैसलमेर के विरूद्ध जुर्म धारा 498ए,304बी भादस प्रमाणित पाया जाने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई ने उक्त मुलजिम को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिये जिस पर अनुसंधान अधिकारी सुनील कुमार पंवार आर.पी.एस. (पी) वृत कार्यालय जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दिनांक 04.06.12 को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी हैं अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में हें

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top