हवस में अंधे बाप को बेटी ने मारा 
कुशीनगर। 
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे एक कामान्ध पिता को बेटी ने गडासे से लहूलुहान कर दिया। पिता की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह घटना रामकोला इलाके के माधेपुर गांव में मंगलवार देर रात घटी। रात दस बजे पिता शराब के नशे में धुत घर आया। उसने मर्यादा को ताक पर रख बेटी से छेड़खानी शुरू कर दी। शोर मचाने पर लड़की की मां भी वहां पहुंची। इससे नाराज बाप ने अपनी पत्नी को भी पीटना शुरू कर दिया। 
समझाने पर भी वह न माना और पत्नी पर जुल्म करता रहा। इससे गुस्साई युवती ने गंडासा उठाया और पिता पर कई बार हमला किया। कुछ ही देर में पिता जमीन पर निढाल होकर गिर पड़ा तब जाकर युवती के हाथ थमे। घायल व्यक्ति को रामकोला के सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top