आइफोन टूटने पर बॉयफ्रेंड को गाड़ी से कुचला 
वाशिंगटन। 
उसने कभी सोचा भी न होगा कि अपनी गर्लफ्रेंड का आईफोन तोड़ने की कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ेगी। नशे में चूर न्यूयार्क की एक महिला ने अपने दोस्त को गाड़ी से कुचल दिया। जैज्मन डियाज को अपने 17 वर्षीय दोस्त फ्रेंकी हरनैंडीज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। फ्रेंकी की मां ने द न्यूयार्क डेली न्यूज को बताया, मैं फ्रेंकी को बचाने दौड़ी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उसका सिर कुचला गया था। वह हिल नहीं रहा था। चारों तरफ खून ही खून था।परिजनों के अनुसार फ्रेंकी से गलती से जैज्मन का आईफोन गिर कर टूट गया। इससे वह आगबबूला हो गई। वह फ्रेंकी पर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। वह कहता रहा कि फोन उससे गलती से गिर गया लेकिन जैज्मन ने उसकी एक न सुनी। वह गुस्से में जैसे पागल थी। दोनों में करीब एक साल से दोस्ती थी। उनमें अक्सर झगड़ा होता रहता था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top