कप्तानी की जंग: गौतम का धोनी पर गंभीर वार
नई दिल्ली.
टेस्ट क्रिकेट पर - टीम का वनडे और टी-20 में प्रदर्शन तब तक नहीं सुधर सकता, जब तक हम टेस्ट में खराब खेलेंगे। - कप्तान बना तो टेस्ट का प्रदर्शन बेहतर करने का प्रयास करूंगा। इससे वनडे व टी-20 का प्रदर्शन खुद सुधर जाएगा।
कामयाबी पर
ञ्च जीत सबसे ज्यादा अहम है। क्योंकि इससे टीम की सोच बदलती है।
ञ्च विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज हारने का असर रहा है। अब टीम को जीत की दरकार।
कप्तान धोनी पर
ञ्च कप्तान चुनते समय निजी प्रदर्शन भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। यदि परिवर्तन लाना चाहते हैं तो व्यक्ति पूजा बंद करनी होगी।
ञ्च कप्तान को किसी भी खिलाड़ी की क्षमताओं पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। (धोनी ने सहवाग, सचिन, द्रविड़ और गंभीर की फील्डिंग पर सवाल उठाए थे।)।
ञ्च सफल टीम ही सफल कप्तान बनाती है। सफल कप्तान कभी सफल टीम नहीं बनाता। सिर्फ कप्तानी ही नहीं, टीम के लिए रन भी बनाना जरूरी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें