आमिर खान की दो टूक- नहीं मांगूंगा माफी, चाहें तो कोर्ट जाएं डॉक्टर
नई दिल्ली.
अभिनेता आमिर खान ने भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) से माफी मांगने से इनकार किया है। आईएमए ने आमिर पर टीवी कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के माध्यम से चिकित्सा पेशे को बदनाम करने का आरोप लगाया था। आमिर ने कहा कि वह किसी तरह की कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं।आमिर ने एक निजी टेलीविजन चैनल से कहा, 'अगर उन्हें लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है और वे किसी तरह की कानूनी कार्रवाई के बारे में सोचते हैं तब मुझे कोई असुविधा नहीं होगी। अदालत का रास्ता खुला है।' उन्होंने कहा, 'जहां तक सवाल माफी मांगने का है, मेरा जवाब होगा.. नहीं, मैं माफी नहीं मागूंगा।' अभिनेता ने उन पर चिकित्सा पेशे को बदनाम करने के आरोपों से पूरी तरह से इनकार किया। उन्होंने कहा कि वह चिकित्सा पेशे के प्रति गहरी आस्था और सम्मान रखते हैं। उन्होंने चिकित्सा के पेशे को बदनाम करने जैसा कोई भी काम नहीं किया है, बल्कि सच सामने लाया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें