आमिर के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, फिल्मों के बहिष्कार की धमकी
देश में डॉक्टरों की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमएफ) ने आमिर खान से डॉक्टरों के खिलाफ दिए गए बयान पर जल्द से जल्द माफी मांगने की मांग की है। वहीं ऐसा न किये जाने पर आईएमएफ नेआमिर खान की फिल्मों का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी है। इतना ही नहीं माफी न मांगने पर डॉक्टर देश भर में आम लोगों से भी आमिर की फिल्में न देखने की अपील करेंगे।उधर, देश के स्वास्थ मंत्री गुलामनबी आजाद ने एक चैनल पर दबे स्वर में ये स्वीकार किया है कि दवा कंपनियां डॉक्टरों को अलग-अलग तरीके से प्रलोभन देती हैं। इन प्रलोभनों को स्वीकार करते हुए अधिकतर डॉक्टर कंपनियों से पैसा भी लेते हैं।दरअसल, आमिर ने अपने शो सत्यमेव जयते में डॉक्टरों की नीयत पर सवाल उठाया था। इसको लेकर देश भर के डॉक्टरों ने विरोध भी किया था। उधर, इस मामले में एक टीवी चैनल पर आमिर ने कहा है कि डॉक्टरों के खिलाफ ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है। शो में केवल गांव में डॉक्टरों की ड्यूटी के बारे में बात की गई थी।
सत्यमेव जयते में हर हफ्ते आमिर अलग-अलग मुद्दों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें