कुश्ती कोच पर यौन शोषण का आरोप
नई दिल्ली। 
भारतीय कुश्ती कोच पर जूनियर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। एक नहीं बल्कि चार जूनियर खिलाडि़यों ने खेल मंत्री अजय माकन से बाकायदा लिखित शिकायत की है। सभी खिलाड़ी अंडर-19 कैंप की हैं और फिलहाल कजाखस्तान में जारी एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं।
Wrestlers Allege Sexual Harassment, Coach Suspendedलड़कियों ने कहा है कि 30 अप्रैल से 25 मई के दौरान लखनऊ में लगे नेशनल कैंप के दौरान कोच ने उनसे बदसलूकी की। शिकायत में इन लड़कियों ने कहा कि हरियाणा का यह कोच 15 मई की रात जबरन लड़कियों के कमरे में घुस आया और बदसलूकी करने लगा। शोर मचने पर अन्य लड़कियां वहां पहुंचीं और कोच को कमरे में ही कैद कर दिया। इस पर कोच ने लड़कियों को चुप रहने और उसे चुपचाप निकल जाने देने के लिए धमकाया और वहां से किसी तरह निकल गया। स्पो‌र्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया [साइ] के निदेशक डीडी वर्मा ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और शिकायत मिलने के बाद हमने कोच को टीम से अलग हो जाने के आदेश दे दिए। उसे निलंबित कर दिया गया है और तीन सदस्यीय पैनल को इस मामले की जांच करने को कहा गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top