कांग्रेस की बैठक में भिड़े शर्मा-जोशी समर्थक
जयपुर।
भरतपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब जयपुर में पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। होटल ऋषि में शहर कांग्रेस की बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा और सांसद महेश जोशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच धक्का मुक्की हुई। जिस वक्त पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ रहे थे उस वक्त प्रभारी जुबेर खान और मीनाक्षी चंद्रावत चुपचाप बैठे थे। बैठक में ब्रज किशोर शर्मा और महेश जोशी मौजूद नहीं थे। जयपुर महापौर ज्योति खंडेलवाल और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा और शहर अध्यक्ष सलीम कागजी बैठक में मौजूद थे।बताया जा रहा है कि अखिलेश अत्रे के संबोधन के दौरान विवाद हुआ। कहा गया कि बैठक में ब्रज किशोर के कुछ बाहरी समर्थक मौजूद हैं। इस पर जोशी समर्थकों ने आपत्ति जताई। विरोध में शर्मा समर्थक कुसिर्यो पर खड़े हो गए। उन्होंने शहर अध्यक्ष सलीम कागजी के खिलाफ नारेबाजी की। बैठक में मौजूद लोगों ने उनको शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। शर्मा समर्थक तबादलों में मंत्री का नाम बदनाम करने के साथ-साथ हवामहल क्षेत्र की कार्यकारिणी को भंग किए जाने से नाराज दिखाई दे रहे थे। शिक्षा विभाग में तबादले के दौरान अनदेखी को लेकर शहर कांग्रेस के पदाघिकारी शिक्षा मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा से खासे नाराज हैं। सांसद महेश जोशी, विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास और शहर अध्यक्ष सलीम कागजी का आरोप है कि उनकी ओर से भेजी गई डिजायर को महत्व नहीं दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें