सनी से पूछे बिना पेन्टीज की नीलामी 
मुंबई। 
सुर्खियों में रहने वाली कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन अंत:वस्त्रों की निलामी को लेकर नाराज है। खबर है कि जिस्म-2 की डायरेक्टर पूजा भट्ट ने घोषणा की थी कि फिल्म जिस्म-2 की स्टारकास्ट के सारे कॉस्टयूम की नीलामी की जाएगी जिनमें पेन्टिज भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार नीलामी के इस फैसले को लेकर सनी लियोन नाराज है कि उसे बताए बिना ही नीलामी करने का फैसला क्यों लिया गया। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि सनी लियोन को नीलामी से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यदि उसे पहले बता दिया जाता तो और वह सवालों को बेहतर रूप से पेश करती। सनी ने कहा कि उसे फिल्म निर्माता पूजा भट्ट व फिल्म जिस्म-2 के कास्ट मेंबर्स से कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही सनी इस मामले को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर टि्वट किया कि मेरे पास ऎसा कोई वार्डरोब नहीं है। मुझे मामले के बारे में जानकारी नहीं है। मैं वास्तव में इस बारे में कुछ नहीं जानती। मैं ऎसे कोई भी कपड़े नहीं बेचूंगी जिसे मैंने फिल्म जिस्म-2 में पहना हो। वहीं सनी यह भी जिस्म-2 कंपनी यदि किसी चैरिटी के मकसद से इन सामानों को बेच रही है तो यह अच्छा है। उम्मीद करती हुं कि यह पैसे एक अच्छे काम लिए चैरिटी को दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top