ग्रीन बाडमेर अभियान चलाया जाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण के निर्देश 
बाडमेर, 13 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माह मई तक विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने वशार ऋतु के मद्दे नजर जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान चलाया जाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिशद को नोडल अधिकारी, उप वन संरक्षक को समन्वयक तथा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सह समन्वयक नियुक्त किया जाकर अभियान के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए। उन्होने अभियान के दौरान जिले में सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थाओं, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, नरेगा के तहत निर्मित टांकों, उचित मुल्य की दुकानों तथा नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में प्रत्येक घर के आगे एकएक पौधा लगाने के निर्देश दिए। 
जिला कलेक्टर ने कहा कि वशर 2012-13 के लिए कुछ बिन्दुओं में जिले को वाशिर्क लक्ष्य आवंटित होने शेष है, ऐसे में पिछले वर्ष के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिशर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वशर की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट यथा समय प्रेशित कर दे ताकि प्रगति रिपोर्ट को समीक्षा में शामिल किया जा सकें। 
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मानकों में बेहतर कार्य के लिए विभागों को हिदायत दी। उन्होने कहा कि जिन परिवारों के जोब कार्ड बने हुए है, उन्हें आवश्यक रूप से रोजगार मुहैया कराया जाए। उन्होने टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की धीमी प्रगति पर संबंधित विभागों को अधिक मुश्तैदी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग को अभियान चलाकर आंगनवाडी केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। 
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बीस सूत्री कार्यक्रम की माह मई तक की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
इसके पश्चात 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की बिन्दूवार समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में अल्प संख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी कराई। 

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 18 को 
बाडमेर,
जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 18 जून को सायं 4.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह मई तक की वितीय एवं भौतिक प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की भौतिक प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 18 को 
बाडमेर, 
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक बाडमेरजैसलमेर सांसद हरीश चौधरी की अध्यक्षता में 18 जून को दोपहर 12 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वशर 201112 व माह मई, 2012 तक की प्रगति समीक्षा एवं कि्रयान्वयन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 

डीडीओ कोड की नई सील विपत्रों पर लगाने के निर्देश 
बाडमेर, 
जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को डीडीओ कोड एवं पीडी कोड की नई सील विपत्रों पर लगाने के निर्देश दिए गए है। कोशाधिकारी सवाईलाल गर्ग ने बताया कि वर्तमान में राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल का भुगतान ऑन लाईन किया जा रहा है जिसमें प्थ्डै के तहत राज कोश वर्जन 2 दिनांक 16 जून से लागू किया जा रहा है। राजकोश वर्जन 2 में सभी आहरण वितरण अधिकारियों के डीडीओ कोड एवं पीडी कोड बदले जाएगे। नए डीडीओ कोड एवं पीडी कोड राजकोश में ळनमेज.स्वहपद एवं ळनमेज पासवर्ड के द्वारा वर्जन 2 रिपोर्ट में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि कोशालय एवं उप कोशों के समस्त आहरण वितरण अधिकारी वर्जन 2 रिपोर्ट में उपलब्ध नये डीडीओ कोड/पीडी कोड के अनुसार डीडीओ/पीडी कोड की नई सील 16 जून से पूर्व बना लेवे तथा 17 जून से कोशालय/उप कोशालय मे प्रेशित किए जाने वाले बिलों पर नए डीडीओ कोड की सील ही लगाया जाना सुनिश्चित करे अन्यथा बिल पारित किया जाना संभव नहीं होगा। 

मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन प्रस्ताव का प्रारूप प्रकाशन 

बाडमेर,
मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के प्रस्तावों का बुधवार को प्रारूप प्रकाशन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अघिनियम 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 134 शिव, 135 बाडमेर, 136 बायतु, 137 पचपदरा, 138 सिवाना, 139 गुडामालानी, 140 चौहटन की मतदान केन्द्रों की सूची में मतदान केन्द्र का पुनर्गठन किया जाकर प्रारूप प्रकाशन किया गया है। 
उन्होने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूची मय पुनर्गठन की सूची का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय व संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के कार्यालय में किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इन मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के प्रस्तावों पर किसी को कोई आपति/सुझाव हो तो वह 18 जून तक इस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। 

गंगाला में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण 
बाडमेर, 13 जून। 
बाडमेर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गंगाला में नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण बुधवार को अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ़ राज्यमंत्री अमीन खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान श्रीमती धाईदेवी द्वारा की गई। इस अवसर पर वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री खान ने कहा कि राज्य सरकार आम जन के साथ है और वह विकास के लिए कृत संकल्पित है। लेकिन अशिक्षा एवं जागरूकता के अभाव में इसका सही लाभ नहीं मिल पाता। उन्होने शिक्षा की अलख जगाने का आहवान किया। उन्होने गंगाला की पडौसी पंचायत खडीन का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के निवासियों ने शिक्षा पर जोर दिया जिससे सैकडों निवासी राजकीय सेवा के कार्यरत है। उन्होने कहा कि आने वाला समय शिक्षा का है इसलिए लोग अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शिक्षा से जोडे। वक्फ राज्यमंत्री खान ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लेगिशप योजनाओं, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का लाभ उठाने को कहा। कार्यक्रम में उप प्रधान मोतीलाल मालू ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निर्माण से जनता के बिजली, पानी के बिल, रेल्वे रिर्जवेशन, सिंगल खिडकी से जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि कार्य एक ही छत के नीचे सम्पन्न हो सकेंगे। वहीं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हाजी उस्मान ने अपने सम्बोधन में सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने को आहवान किया। अन्त में ग्राम पंचायत गंगाला सरपंच देवजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रामसर मेहताबसिंह उज्जवल, तहसीलदार ौतानसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

ग्राम सेवकों की बैठक 15 को 
बाडमेर, 13 जून। बाडमेर पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवकों की बैठक 15 जून को प्रातः 11.00 बजे समिति के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने समस्त ग्राम सेवकों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
अवैध खनन किये जाने पर खातेदारी समाप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ 
बाडमेर, 13 जून।
कृशि भूमि पर अकृशि कार्य कर अवैध खनन किया जाना पाए जाने पर संबंधित खातेदारों के विरूद्ध भूमि की खातेदारी समाप्त करने के संबंध में कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम के संबंध में चल रहे अभियान के तहत ग्राम भीमरलाई में की गई जांच के दौरान खातेदारों द्वारा अपनी कृशि भूमि पर अकृशि कार्य कर अवैध खनन किया जाना पाये जाने पर संबंधित खातेदारों के विरूद्ध राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 177 के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उन्होने बताया कि ग्राम भीमरलाई में कृशि भूमि पर अकृशि कार्य करने के फलस्वरूप तहसीलदार पचपदरा द्वारा राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 177 के तहत कार्यवाही करने हेतु खातेदारों के विरूद्ध सहायक कलेक्टर (एसडीओ) बालोतरा के न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए है। उन्होने बताया कि तहसीलदार पचपदरा द्वारा कुल 110.08 बीघा भूमि की खातेदारी समाप्त करने के संबंध में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top