पाक को हिदायत, हमें ना उकसाए
जम्मू।
जानकार सूत्रों ने कहा कि भारतीय सैन्यकर्मियों ने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों से कहा कि उनकी कार्रवाइयां उकसावे वाली थीं और वे सीमा पर संघर्ष विराम को खतरे में डाल सकती हैं, जो कि नवम्बर 2003 से ही लागू है। भारतीय पक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि नियंत्रण रेखा के उस पार से होने वाली इस तरह की गोलीबारी का जवाब देने का अधिकार भारतीय सैनिकों को है।
इसके पहले कई संघर्ष विराम उल्लंघनों के बाद पाकिस्तानी सेना ने 16 जून को कमांडर स्तर की एक बैठक रद्द कर दी थी। सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के मकसद से भारतीय सैनिकों का ध्यान बंटाने के लिए थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें