एनडीए में दरार,शिवसेना प्रणब के साथ
नई दिल्ली/मुंबई।
हम सभी को साथ में मिलकर प्रणब मुखर्जी का समर्थन करना चाहिए। हमें यह दिखना चाहिए कि हम एक हैं। शिवसेना के सूत्रों के मुताबिक प्रणब मुखर्जी ने बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे से बात कर अपने लिए समर्थन मांगा था। इस पर ठाकरे ने प्रणब को समर्थन का आश्वासन दिया। यह पहली बार नहीं है जब शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए से दगा की है। 2007 में भी शिवसेना ने प्रतिभा पाटील का राष्ट्रपति चुनाव में साथ दिया था। मराठी होने के नाते शिवसेना पाटील के समर्थन में उतरी थी। उस वक्त भाजपा और एनडीए में शामिल दलों ने भैरोसिंह शेखावत को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उतारा था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें