डिंपल यादव का निर्विरोध चुना जाना तय
लखनऊ।
दो उम्मीदवारों के अपना नाम वापस लेने पर उत्तरप्रदेश के मख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव का कन्नोज लोकसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुना जाना तय है। निर्दलीय उम्मीदवार संजू कटियार उर्फ संजू और संयुक्त समाजवादी दल के दशरथ शंखवार ने शुक्रवार को अपने नाम वापिस ले लिए। हालाकि नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि नौ जून है।
हालांकि दोनों ही उम्मीदवार डिंपल के मुकाबले के नहीं थे। डिंपल आजादी के बाद से निर्विरोध चुनी जाने वाली 44वीं उम्मीदवार होंगी। 1989 के बाद से निर्विरोध चुनी जाने वालीं 35 साल की डिंपल पहली व सबसे युवा उम्मीदवार होंगी। विपक्ष के सरेंडर करने से सपा कैंप में खुशी का माहौल है। निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार -
सन 1951 में 10 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए थे। सन 1957 में 11, 1962 में तीन, 1967 में पांच, 1971 में एक, 1977 में दो 1984 में एक, 1989 में एक उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया था। इसमें लोकसभा के लिए उपचुनाव जोड़ दिए जाएं तो 1951 के बाद से आठ उम्मीदवार निर्विरोध जीते। इसके साथ ही आजादी के बाद से सबसे ज्यादा कांग्रेस के उम्मीदवार ही निर्विरोध जीते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें