ओबामा का ओरल सेक्स पर भद्दा मजाक 
वाशिंगटन। 
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल और उसके साथ "ओरल सेक्स" की टिप्पणी पर आलोचनाओं से बुरी तरह घिर गए हैं। ओबामा ने गत बुधवार को बेवर्ली हिल्स में आयोजित एक कार्यक्रम में "डबल मिनिंग" के जरिए मिशेल पर भद्दा मजाक किया था। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इस कार्यक्रम में करीब 600 से लोग शामिल थे और ओबामा ने सबके सामने पत्नी मिशेल और लेस्बियन अभिनेत्री(टीवी शो एंकर) एलेन डे जेनरिस का जिक्र करते हुए भद्दा मजाक किया। 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओबामा ने कहा, `मैं मिशेल से पुश अप का कम्पीटिशन करने वाली एलेन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने किया। लेकिन मुझे लगता है कि वो यह दावा कर सकती हैं कि मिशेल हर बार पूरी तरह नहीं झुकतीं।` ओबामा की इस बात पर वहां मौजूद हर कोई जमकर हंसा। हालांकि फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि ओबामा ने मिशेल और लेस्बियन के साथ ओरल सेक्स के बारे में जानबूझकर ऎसी द्विअर्थी बात कही थी। 
मीडिया में ओबामा की आलोचनाएं
मिशेल को लेकिन इस तरह के भद्दे मजाक के बाद अमरीकी मीडिया ने राष्ट्रपति ओबामा की कड़ी आलोचना की है। जबकि ओबामा के इस मजाक के बाद मिशेल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह है पुशअप की कहानी
मिशेल ओबाम ने फरवरी में एक टीवी टॉक शो के दौरान एंकर ऎलन(लेस्बियन अभिनेत्री) के साथ पुशअप कॉम्पिटिशन किया था। इस दौरान उन्होंने 25 पुश अप लगाए और ऎलन को हरा दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top