सांसद अब सदन में यूज करेंगे आईपैड 
नई दिल्ली।
लोकसभा के सदस्य अब जल्द ही सदन में आईपैड का उपयोग कर सकेंगे। संसदीय समिति ने निचले सदन को वाई-फाई सुविधा से जोड़ने की स्वीकृति दे दी है। यह सुविधा राज्यसभा में पहले से ही उपलब्ध है।लोकसभा महासचिव टी.के. विश्वनाथन के अनुसार, राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) को जुलाई में सम्भावित मानसून सत्र से पहले लोकसभा को वाई-फाई सुविधा से जोड़ने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी जल्द से जल्द वाई-फाई यंत्र स्थापित करने की योजना है, हमने एनआईसी से यह जरूरत पूरी करने को कहा है।
वाई-फाई सुविधा मिलने से लोकसभा सचिवालय को कागज रहित कार्यालय बनाने की योजना को सफल बनाने में मदद मिलेगा। इस योजना का लक्ष्य रिपोर्टो और दस्तावेजों की बड़ी संख्या में हो रही छपाई में कागज का उपयोग कम करना है। सांसदों को सभी रिपोर्ट और दस्तावेज अब वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top